पिथौरागढ़। एसओजी और पूर्ति विभाग की संयुक्त रूटी ने छापेमारी कर घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और अवैध रिफिलिंग करने वालों के ​खिलाफ अ​भियान चलाया। इस दौरान चंद्रभागा ऐंचोली में गैस रिपेयरिंग की दुकान से तीन घरेलू सिलेंडरों सहित सात सिलेंडर बरामद किए गए। घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़आशीष कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में पूर्ति विभाग की टीम और एसआई मनोज पाण्डेय, प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से चन्द्रभागा ऐंचोली में स्थित गैस रिपेयरिंग की दुकान में चैकिंग/ छापेमारी कर दुकान से अवैध रुप से भंडारण किये हुए 03 घरेलू गैस सिलेण्डर (02 भरे तथा 01 खाली), 04 छोटे सिलेण्डर व 01 रेगुलेटर तथा इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं गैस रिफिलिंग के अन्य उपकरण बरामद कर गैस विभाग के सुपुर्द किया गया। दुकान संचालक, पूरन सिंह के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। टीम में पूर्ति निरीक्षक कृष्ण सिंह कुंवर, भुवन चंद्र सनवाल, अ​भिनव गहतोड़ी, एसओजी से हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सतेंद्र सुयाल शामिल रहे।