पिथौरागढ़ के कानड़ी गांव निवासी धनिष्ठा आर्या ने उत्तराखंड न्यायिक सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके पीसीएस (जे) परीक्षा पास कर पहली बार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ढोल दमाऊ और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
कानडी गांव निवासी धनिष्ठा आर्या उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा उत्तीर्ण कर पहली बार अपने गांव कानडी पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ के साथ स्वागत किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू धामी ने कहा की यह सीमांत क्षेत्र के लिए गर्व का पल है। धनिष्ठा आर्या वर्तमान में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारियों (एपीओ) के पद पर चंपावत जिले में तैनात हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से की और फिर लखनऊ से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की। धनिष्ठा ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी से बीबीए, एलएलबी किया है। उनके पिता प्रेम राम आर्य पीएनबी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और माता शशि किरन यूपी के लखनऊ में खादी ग्राम उद्योग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।