पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ ने आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए बनाई जा रही वोटर लिस्ट में बाहरी राज्यों से आए लोगों के नाम जोड़ने पर आपत्ति जताई है। इस मामले में डीएम को शिकायत पत्र सौंपकर जांच की मांग की है।
शुक्रवार को जाग उठा पहाड़ के प्रदेश संयोजक गोपू महर ने डीएम को पत्र सौंपा। सौंपे पत्र में उन्होंने कहा है कि नगरपालिका चुनावों को लेकर तैयार की जा रही वोटर लिस्ट में कुछ वार्डों में बाहरी राज्यों से आए लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि एक माह पूर्व ही लोक सभा चुनाव संपन्न हुए हैं। अब जो मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है उसमें कुछ वार्ड में नए मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक हो चुकी है। यह जांच का विषय है कि किन लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र मतदाता सूची की जांच करने की मांग की है। गोपू महर का कहना है कि पिथौरागढ़ को दूसरा साहीन बाग या बनभूलपुरा नहीं बनने दिया जाएगा।