लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए ज़िला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने social मीडिया में चित्रकला प्रतियोगिता , और रील्स आयोजित की थीं।
ये प्रतियोगिता पिथौरागढ़ के नागरिकों से अधिकाधिक मतदान कराने के उद्देश्य से कराई गईं थीं।
प्रतियोगिता मार्च माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गईं थीं।
चित्रकला प्रतियोगिता में के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बलाकोट की कक्षा 12 बी वैज्ञानिक वर्ग की छात्रा ईशा रावल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विजेता छात्रा को 2000/रुपए की धनराशि ज़िला प्रशासन की ओर से दी जाएगी।
इस छात्रा का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया।
इस पहले भी छात्रा ईशा रावल ने चित्रकला प्रतियोगिता सहित विज्ञान की गतिविधियों में जनपद स्तर, राज्य स्तर में प्रतिभाग कर विधालय का नाम रोशन किया है।
आज विधालय में छात्रा का सम्मान और उत्साहवर्धन किया गया।
प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी ने इसे विधालय की उपलब्धि बताते हुए छात्रा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपास्थित रहे।