पिथौरागढ़ ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में मनाया गया पितृ दिवस
अपने कंधे पर बिठाकर खुद से ऊंचा बना दे वह पिता ही है जो बच्चों की जिंदगी बना दे।
आज दिनांक 15/0 6 2024 को ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में पितृ दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम इस दिवस की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी एम एल ,जो आज के मुख्य अतिथि रहे व विद्यालय की प्रबंधक महोदया , विद्यालय की प्रधानाचार्या उपप्रधानाचार्या व कॉर्डिनेटर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की स्कूल कैप्टन , हेड गर्ल व हेड बॉय द्वारा मुख्य अतिथि को बेच लगाकर , प्रधानाचार्य द्वारा बूके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों द्वारा पिता पर आधारित मनमोहक राइम डांस प्रस्तुत किये गये। प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के बच्चों दिल को छू लेने वाले नृत्य – नाटिकाएं प्रस्तुत किये । उच्च माध्यमिक स्तर के बच्चों द्वारा भाषणों के द्वारा पिता के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। कक्षा 11वीं के छात्र पवन ज्याला तथा वरुण रावत,द्वारा आकर्षक ढंग से मंच संचालन किया गया।तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए माता -पिता के महत्व को समझाया ,बच्चों को सदा ही माता-पिता का आज्ञाकारी व व कभी भी उनका दिल ना दुखाने की बात कही। अंत में संस्थापक महोदय एडवोकेट मनोज कुमार जोशी जी द्वारा पितृ दिवस पर समस्त समस्त बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सदा माता, -पिता की सलाह पर अमल करने को कहा। विद्यालय में इस तरीके के कार्यक्रमों की आयोजन से बच्चों में पारिवारिक , नैतिक- मूल्यों, भावनाओं को जीवित रखने की कोशिश की जाती है।