पिथौरागढ़। दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जनपद का मुख्य कार्यक्रम गुंजी आदि कैलाश पर्वती कुंड में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में होना है। इसी सम्बन्ध में व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जनपद के गुंजी आदि कैलाश पर्वती कुंड में प्रस्तावित है। इस लिए जिन्हें जो दायित्व दिए गये अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल का पहले से ही स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का भलीभांति जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थायें को समय से पूण करना सुनिश्चित करे। साथ ही एस एस बी,सेना, आइटीबीपी, बीआरओ एवं स्थानीय होम स्टेट संचालकों से समन्यव बनाते आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने नोडल अधिकारी/ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ज्योत्स्ना सनवाल को निर्देश दिये कि अपने विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए समस्त व्यवस्थाओं को 17 जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। योगा शिविर के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एवं जल निगम को पेयजल व्यवस्था, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुचारू व्यवसाय रखने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता लोनिवि विभाग अस्कॉर्ट उप जिला अधिकारी से समन्यव बनाते हुए टैंट,योगा मच, गद्दे, लाउडस्पीकर,माईक, पोडियम, विभागीय गेस्ट हाउस की व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पर्याप्त मात्रा में फोर बाई फोर स्कॉर्पियो एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था ,जिला परियोजना प्रबंधक को कार्यक्रम दौरान वीडियोग्राफी की व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर परिषद धारचूला कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई आदि की व्यवस्था, मंडल अभियंता दूरसंचार कार्यक्रम के दौरान मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिला अधिकारी शिवकुमार बरनाल सीओ परवेज अली के अलावा एस एस बी, आइटीबीपी के साथ ही आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने वीसी के माध्यम बैठक में प्रतिभाग किया।