पिथौरागढ़। बालिका वर्ग के अखिल भारतीय स्तर रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण शिविर में हुए कड़े मुकाबले में उत्तराखंड निदेशालय अव्वल रहा। उत्तराखंड निदेशालय की देखरेख एवं 80 वीं एनसीसी की पिथौरागढ़ वाहिनी की मेजबानी में चले प्रशिक्षण में आठ राज्य निदेशालयों ने प्रतिभाग किया।मेजबान 80 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के कमांडिंग ऑफिसर बीएस तड़ागी के नेतृत्व में चले बालिका वर्ग की ऑल इंडिया स्तर की रॉक क्लाइंबिंग शिविर का का समापन मुख्य अतिथि नैनीताल ग्रुप के ग्रुप कमांडर कमाडोर बीआर सिंह ने किया। उन्होंने कैडेट संबोधित करते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली है जो विश्व के सबसे बड़े त्रिसेवा वर्दीधारी संगठन का हिस्सा हैं। इसके बाद कमाडोर सिंह और उनकी पत्नी तरदीप कौर ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागी कैडेट को पुरस्कृत किया।छह दिनों तक चले शिविर के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड निदेशालय ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय को कड़े मुकाबले में पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा किया। समापन अवसर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न निदेशालयों ने अपनी संस्कृति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय के कैडेटस ने डोगरी कश्मीरी एवं लद्दाखी नृत्य प्रस्तुत कर पहला, उत्तराखंड निदेशालय ने राजजात यात्रा प्रस्तुत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुजरात ने गरबा, राजस्थान ने घुमर, पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ ने भांगड़ा ,बिहार झारखंड ने नागपुरिया बिहारी, दिल्ली ने इंटीग्रिटी एंड यूनिटी ऑफ एनसीसी और उत्तर प्रदेश ने फ्रीस्टाइल के शानदार कार्यक्रम पेश किए। देर सायं तक चले इन रंगारंग कार्यक्रमों में कैडेटस खूब थिरके।शिविर के दौरान हुई प्रतियोगिता जूनियर वर्ग की आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग में राजस्थान ने पहला, उत्तराखंड ने दूसरा, उत्तर प्रदेश ने तीसरा, सीनियर वर्ग में उत्तराखंड ने पहला, पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ने तीसरा ,रैपलिंग में बिहार और झारखंड ने पहला जबकि उत्तराखंड ने दूसरा और तीसरा, जुमारिंग जूनियर वर्ग में गुजरात ने पहला, बिहार झारखंड ने दूसरा, दिल्ली ने तीसरा और सीनियर वर्ग में जम्मू कश्मीर और लद्दाख ने पहला, गुजरात ने दूसरा जबकि पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस शिविर की रोमांचक प्रतियोगिता टग ऑफ वॉर में जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय ने पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय को हराया।इस अवसर पर बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश सिंह ऐरी, एनसीसी अधिकारी कुसुम जोशी, मीतु शर्मा, पूजा सक्सेना, निशा अग्रवाल, कविता पंचोली, सूबेदार मेजर प्रताप सिंह बुंगला, सूबेदार विक्रम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ हरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार मोहन सिंह भंडारी, बलवीर सिंह, सीएचएम विक्रम सिंह, प्रमोद पडियार, त्रिलोक कठायत, डि्रल प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह शाही,आइस क्लब के बासु पांडेय, मनीष कसनियाल, लोकेश पंवार, वंदना, नैना, प्रशिक्षक हरीश कुमार, अमन कुमार, प्रमोद जोशी आदि रहे।