बेरीनाग (पिथौरागढ़)। बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 10किलोमीटर दूरी जगथली जाखरावत कालेटी कांडे किरौली क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध शराब की ब्रिकी से परेशान जगथली गांव की दर्जनों महिलाएं सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं ने रविवार देर शाम को जाखरावत कालीताल बेरीनाग मोटर मार्ग में जाखरावत तक अवैध शराब के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा खुलेआम अवैध शराब का धंधा करने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है पूर्व में इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है शराबियों के आंतक से क्षेत्र में स्कूली बच्चों सहित महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान जगथली मीनाक्षी देवी ने बताया कि यदि अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो तहसील मुख्यालय बेरीनाग में उग्र आन्दोलन किया जायेगा ।इस मौके पर ग्राम प्रधान जगथली मीनाक्षी देवी, उप प्रधान कल्पना देवी, रेवती देवी, जानकी देवी, गंगा देवी, भावना देवी, गंगा, रजनी, पार्वती, विमला देवी, हेमा देवी सहित आदि मौजूद रहे ।