पिथौरागढ़। ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के तत्वावधान में आयोजित नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम में शहर के नजदीक सिकडानी गांव में ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया।

डॉ पीताम्बर अवस्थी ने कहा कि आज जिस तेजी से नशे का मकड़जाल फैल रहा है उससे हमारी पीढ़ी बर्बाद हो रही है।आज नशा वैश्विक स्तर पर सभी के लिए चुनौती बन चुका है।समय रहते इस पर प्रतिबंध नहीं लगा तो आने वाले भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे अतः सामुदायिक भावना से सभी को एकजुट होकर इसमें काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मंजुला अवस्थी, सुमन बिष्ट, नीमा, संजय कुसुम बिष्ट ने विचार रखे तथा भविष्य में नशामुक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचा कर नशामुक्त भारत का संकल्प लिया।

You missed