पिथौरागढ़। केएसआर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बलाकोट के बच्चों ने सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ली। बच्चों ने ग्रीष्म अवकाश में रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा शपथ, मिलेट मिशन शपथ ली। बच्चों को इसके लिए डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ।उन्होंने बच्चों के ग्रुप बनाकर , अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विभिन्न गतिविधि कराई। मुख्यमंत्री मेधावी परीक्षा की तैयारी भी करवाई गईं। सड़क सुरक्षा के नियम से बच्चों ने अपने गांव में लोगों को जागरूक भी किया।
मिलेट मोटा अनाज के फायदे भी बच्चों एवं अभिभावकों को बताए गए।विधालय के ईशा, साक्षी, श्वेता, ज्योति, नितिन, पियूष, नीरज, ईशा, जिया, अंशिका, पल्लवी, अमन, हिमानी, हर्षित, हिमांशु सहित अधिकांश बच्चों ने शपथ ली और बताई गईं बातों को नोट किया। प्रधानाचार्य बृज मोहन जोशी, एसएससी अध्यक्ष सहित समस्त अध्यापकों ने कार्य की सराहना की और खुशी व्यक्त की है।