पिथौरागढ़। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पखवाड़े के तहत पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। शनिवार को डॉ.शर्मा को कुमाऊंनी टोपी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. शर्मा रक्त की कमी को दूर करने के लिए आम लोगों को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉ. शर्मा ने सम्मान के लिए आभार जताया। इस मौके पर महान चिकित्सक स्मृतिशेष डॉ. विधान चंद्र राय को चिकित्सा जगत में अमूल्य योगदान के लिए याद किया गया। यहां सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडेय, डॉ. गुरुकुलानंद सरस्वती, डीएन भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, गिरधर सिंह बिष्ट, अजय रावत, राकेश धामी, जनार्दन उप्रेती, चारू चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।