पिथौरागढ़। कारगिल शहीद लांस नायक सेना मेडल किशन भंडारी की पुण्यतिथि और कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने पर शहीद द्वार का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों और लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि देकर उनके अदम्य साहस और वीरता को याद किया।शनिवार को शहीद किशन भंडारी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस विधायक मयूख महर, कै. नरेंद्र सिंह भंडारी, पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट, 12 कुमाऊं रेजीमेंट के नायब सूबेदार राजेेद्र सिंह ऐठानी और ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद की वीरांगना तनुजा भंडारी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। बतादें कि 29 जून 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान द्रास सेक्टर पर दुश्मनों के हौसलों को परास्त करते हुए 18 गढ़वाल राइफल ने दुर्गम चोटियों पर फतह हासिल की थी। इस युद्ध के दौरान अपनी वीरता और पराक्रम को दिखाते हुए लांस नायक किशन सिंह भंडारी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन के कै.उमेश फुलेरा, कै. ललित सिंह, कै.विक्रम सिंह, सूबेदार मेजर दिवाकर सिंह बोहरा, सूबेदार मेजर गिरधर सिंह, कै. धरम सिंह ,कै. शेर सिंह,सूबेदार मेजर देवकी, कै. ललित मोहन सिंह ,कै. उमेश फुलेरा ,देवी दत्त, सूबेदार मेजर घनश्याम जोशी, नवीन गुरुरानी, राजेंद्र सिंह बसेड़ा सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।