पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा के अहम पड़ाव ग्राम गुंजी के बंदोबस्त की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। नेपाली मूल की जिन लड़कियों की शादी जनपद में हुई है उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ परिवार रजिस्टर में भी उनका नाम दर्ज किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आदि कैलाश स्थित पर्वती कुंड तक यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ जगह-जगह शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, ग्रामीण निर्माण, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, धर्मस्व, संस्कृति एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को जारी अपने एक बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि मानसरोवर यात्रा के अहम पड़ाव ग्राम गुंजी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा कर बंदोबस्त की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। भारत-नेपाल के बीच हमारा रोटी-बेटी का नाता है इसलिए नेपाली मूल की जिन लड़कियों की शादी यहां हुई है हम उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ परिवार रजिस्टर में भी उनका नाम दर्ज करवायेंगे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में खासी रुचि ले रहे हैं। आदि कैलाश स्थित पर्वती कुंड तक पर्यटक वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के साथ-साथ सड़क के निर्माण में तेजी लाने और मार्ग में शौचालयों का निर्माण किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

