पिथौरागढ़। भारत–नेपाल राष्ट्रों के मध्य स्थान छारछुम तहसील धारचूला में निर्माणधीन मोटर पुल के संचालन के संबंध में एक बैठक एसएसबी,लोक निर्माण विभाग, कस्टम, वन एवम पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अस्कोट द्वारा छारछुम मोटर सेतु के संबंध में जानकारी दी गई ।बैठक में सशस्त्र सीमा बल, पुलिस विभाग, कस्टम, वन विभाग आई०बी० के उपस्थित अधिकारियों से छारछुम मोटर सेतु के समीप विभाग की चैक पोस्ट / चौकियां स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। बैठक में एस0एस0बी0 एवं कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन पुल हो जाने उपरान्त सुरक्षा के दृष्टिगत कम से कम 01 प्लाटून एस०एस०बी० की एवं कस्टम में कर्मचारियों के कार्यालय आदि हेतु भूमि की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा सम्बन्धित स्थान पर 02 कमरों की आवश्यकता प्रकट की गयी। लोक निर्माण विभाग द्वारा भी मोटर सेतु के समीप विभागीय स्टोर रूम हेतु भूमि आवश्यकता प्रकट की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मोटर सेतु के समीप उक्त विभागीय अवसंरचनाओं की स्थापना किये जाने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी, धारचूला को एस०एस०बी० / कस्टम / वन / लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत भूमि की आवश्यकता एवं इसी प्रकार पुलिस विभाग से भी वांछित भूमि का विवरण प्राप्तः करते हुए क्षेत्रान्तर्गत भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी, धारचूला को को उक्तानुसार सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित स्थल पर शासकीय भूमि चिन्हित/चयनित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव,डीएफओ आशुतोष सिंह, एसडीएम सदर आशीष मिश्रा एसडीएम धारचूला मनजीत सिंह सिंह,एसएसबी, कस्टम, आईबी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।