पिथौरागढ़। आदर्श ग्राम पंचायत कुसौली में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास पर चर्चा हुई और ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।बैठक में ग्रामीणों को मनरेगा, समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाएं, राशनकार्ड, परिवार रजिस्टर, राज्य और केंद्र वित्त के बारे में बताया गया। योजनाओं के लिए लाभार्थियों का भी चयन किया गया। गांव में आगामी विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही पेयजल स्रोत और नौले के पास पौधारोपण भी किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान मनोज कुमार, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह बिष्ट, सहायक विकास अधिकारी पंचायत दीपक कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी हेमा पटियाल, लक्ष्मण नाथ, रीतू पांडेय, कविता, आशीष पैन्युली, गिरीश भट्ट समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।