पिथौरागढ़। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुल पंजीकृत 2831 अभ्यर्थियों में से 1904 ने परीक्षा दी जबकि 957 अनुपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में मानस एकेडमी, राजकीय कन्या इंटर कालेज ऐंचोली, एशियन स्कूल, केएनयू जीआईसी, जीजीआईसी, मल्लिकार्जुन, विवेकानंद विद्या मंदिर, एलडब्लूएस, एसडीएस और मिशन इंटर कॉलेज को केंद्र बनाए गया था। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 2831 अभ्यर्थियों में से 1904 ने परीक्षा दी जबकि 927 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1874 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। 957 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली से दूसरी पाली में 30 और अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देने के लिए जिले भर से युवा पहुंचे थे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर काफी संख्या में पुलिस बल, सचल दस्ते तैनात किए गए थे। परीक्षा केंद्र की परिधि में धारा 144 लागू की गई थी।