पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने जिले के शहीद स्थल, स्मारक, शहीद द्वार, स्मृति पटल पर स्वच्छता अभियान चलाया।
पूर्व सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि बिर्थी में महावीर चक्र विजेता दीवान सिंह दानू स्मारक, रावलखेत में शहीद बहादुर सिंह अशोक चक्र स्मारक, शहीद लेफ्टिनेंट हेमंत सिंह महर शौर्य चक्र स्मृति पटल जाखनी तिराहा, शहीद सिपाही देवेंद्र चंद शौर्य चक्र स्मृति पटल घंटाघर टकाना, शहीद सिग्नलमैन राकेश सिंह खोलिया स्मारक डीडीहाट, शहीद नायक किशन सिंह सेना मेडल द्वार जजुराली, शहीद सिपाही हरीश कापड़ी सेना मेडल स्मृति पटल भाटकोट तिराहा, हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत स्मृति पटल मड़ेगांव मूनाकोट, शहीद सिपाही भुवन चंद्र भट्ट स्मृति द्वार वड्डा, शहीद हवलदार गिरीश सामंत शहीद द्वार देवलथल, शहीद राइफलमैन भवानी चंद शहीद द्वार व स्मृति पटल कानड़ी झूलाघाट, सैनिक विश्रामगृह शहीद स्मारक बेड़ीनाग, शहीद मानसिंह इंटर कॉलेज भड़कटिया, शहीद गणेश दत्त द्वार भडकटिया, शहीद खगेंद्र जोशी, शहीद लक्ष्मी दत्त जोशी स्मारक, राजकीय इंटर कॉलेज मदकोट, शहीद चंद्र सिंह शौर्य चक्र द्वार पांखू (पुंगराऊ घाटी) आदि स्थलों पर स्थान पर सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य आयोजित किए जाएंगे।