पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज जम्मू के डोडा जिले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया इस मौके पर पूर्व सैनिकों द्वारा इस प्रकार आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करते हुए कहा गया कि समय अब केवल यह नहीं रह गया कि हम देश के अंदर घुसे इन आतंकियों का ही सफाया करे बल्कि ऐसे लोगों को पनाह देने वाले और ऐसे आतंकियों के पनाहगार देश पर सीधे तौर पर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने मनसा को जाहिर करने का है। इस प्रकार से देश के लिए जवानों का शहीद होना बहुत बड़ी क्षति है आज भी यह सोच कर चलते रहेंगे कि देश में जो भी इस प्रकार से आएंगे हम केवल उनके खात्मे की सोचेंगे बल्कि इससे आगे बढ़कर हमें इसराइल जैसे देशों पर से उदाहरण लेकर कार्रवाई करनी आवश्यक है, आंतरिक रूप से ऐसे मंसूबों से हमारी सेना बखूबी निपट रही है लेकिन बाहर से ऐसे सोच और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आवश्यक कदम अवश्य उठाने चाहिए जिसके लिए पूरा देश एक साथ हो । पूर्व सैनिक संगठन द्वारा ऐसी आतंकवादी घटनाओं पर राजनीतिकरण से भी दूर रखने की हिदायत देते हुए देश के लिए एक ठोस निर्णय लेने की बात कही है जिसके लिए पूर्व सैनिक आज भी अपने देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं हर कार्य के लिए तैयार है, पूर्व सैनिकों ने कहा कि इन हाथों से केवल हथियार छूटे हैं हथियार चलाने का गुर नहीं। आज भी देश के लिए पूर्व सैनिक प्रथम पंक्ति पर चलते हुए मिसाल कायम करने को तैयार है। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सहित सैनिकों के परिवार को इस क्षति से उबरने के लिए प्रार्थना की गई। भारत मां के जयकारों के साथ शहीद अमर रहे के उद्घोष के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।