पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के एक गांव से पिछले चार माह से लापता मां-बेटे को गंगोलीहाट पुलिस ने ढूंढ लिया है। दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 29 मार्च 2024 को एक व्यक्ति ने गंगोलीहाट थाने में पत्नी और चार साल के बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी और प्रभारी सर्विलांस मनोज पांडेय के नेतृत्व में महिला की तलाश के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला और उसके बच्चे को सर्विलांस की मदद से पटेलनगर मार्केट नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। दोनों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। टीम में एसआई नरेंद्र पाठक, कांस्टेबल विनोद जोशी, कमल तुलेरा शामिल रहे।