पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनाँक- 24.07.2024 को उ0नि0 शसुरेश कम्बोज, प्रभारी कोतवाली डीडीहाट व हमराही कर्म0 गणों द्वारा जी0आई0सी0 स्कूल गेट के पास चैकिंग के दौरान एक पिकअपर वाहन संख्या- UK06CB- 7806 को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक निवासी- डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा बिना रमन्ना वैध कागजात के लगभग 02 कुंटल अवैध पत्थर परिवहन किया जा रहा था, जिस पर उक्त वाहन को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया तथा चालक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।

