न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी को पुलिस का अभियान जारी है। गुरुवार को पुलिस और एसओज संयुक्त टीम ने चार वारंटियों को पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी प्रभारी मनोज पांडेय के नेतृत्व में धारा 14 323, 342, 345, 451, 504 व 506 के तहत टकाड़ी निवास पंकज कुंवर उर्फ कलुवा, खड़क सिंह व पौण के सुन्दर सिंह वा को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। इधर गंगोलीहाट में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने धारा 323,50 506 के तहत अग्रौन निवासी इंदु देवी को चिटगल गांव क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।