पिथौरागढ़।25 जुलाई 1999 पर देश के लिए कारगिल युद्ध की विषम परिस्थितियों से सामना करते हुए द्रास सेक्टर पर पाकिस्तान के नापाक इरादों को चकनाचूर कर अग्रिम सैन्य चौकियों को वापस कब्जा करने और असीम युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए 9 पैरा एसएफ के हवलदार गिरीश सामंत द्वारा अपनी कुर्बानी देते हुए दुश्मनों से महत्वपूर्ण चोटियों पर पुनः नियंत्रण स्थापित किया था।ऐसे असीम पराक्रम को याद करते हुए आज उनकी 26वीं पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर सभी पूर्व सैनिकों तथा आम जन मानस द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज देवलथल के मेलापानी शहीद द्वार पर आयोजित कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल जी रहे। सर्वप्रथम शहीद की वीरांगना श्रीमती शांति सामंत के जनपद पर न होने के कारण,शहीद की भाभी श्रीमती बसन्ती देवी जी तथा अन्य सदस्यों द्वारा पूजा अर्चन किया गया तत्पश्चात सेना के 12 कुमाऊं रेजीमेंट की टुकड़ी द्वारा सैन्य सम्मान के साथ पुष्प चक्र अर्पित किए गए, जिस पर 12 कुमाऊं रेजिमेंट से नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह साहब,असम राइफल के संयोजक सूबेदार श्याम दत्त जोशी साहब, पूर्व सैनिक संगठन देवलथल क्षेत्र के अध्यक्ष शंकर सिंह साहब ,पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से उपाध्यक्ष मयूख भट्ट तथा क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल द्वारा शहीद की चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ साथ सभी पूर्व सैनिकों और जनमानस द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम पर जहां एक और शहीद की याद पर पूरा माहौल गमगीन हो गया वहीं भारत माता की जय और शहीद गिरीश सामंत अमर रहे के उद्घोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया । आज इस कार्यक्रम पर अन्य कारगिल शहीद राइफलमैन जोहार सिंह की वीरांगना लीला देवी भी मौजूद रही, जिनके द्वारा संगठन के साथ मिलकर एक ज्ञापन भी माननीय विधायक को प्रस्तुत किया गया जिस पर शहीद राइफलमैन जोहार सिंह के नाम पर एक शहीद द्वार बनाने हेतु आग्रह किया गया है, जिस पर विधायक जी द्वारा घोषणा की गई कि आगामी कुछ दिनों पर इस गेट का कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। यह बड़े गर्व की बात है कि संगठन के प्रयासों से ढाई दशक बाद जनपद के चारों कारगिल शहीद के शहीद द्वार जनपद पर बनाए जा सके हैं, जिस पर तीन शहीदों के नाम पर द्वार निर्माण हो चुका है और अंतिम द्वार की आज माननीय विधायक महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । कारगिल युद्ध के रजत जयंती वर्ष पर सभी वीरों को सम्मान दे पाना संगठन के साथ-साथ पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है । अपनी बातों को रखते हुए इस युद्ध पर शहीद के यूनिट पर साथी रहे कैप्टन विक्रम सिंह सेना मेडल साहब द्वारा इस युद्ध की आंखों देखी घटना को सबके सामने रखा गया वही विधायक महोदय द्वारा संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा गया कि निश्चित तौर पर पूर्व सैनिक संगठन बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है ,जिस प्रकार से हर वीर शहीद को संगठन के माध्यम से सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है यह देखकर गर्व होता है, निश्चित ही हमारे युवा नौजवान इससे देशभक्ति के लिए प्रेरित होंगे। कार्यक्रम पर उपस्थित शहीद के परिवार जनों को शॉल तथा एक पौधा शहीद के नाम से भेट किया गया, वहीं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों को संगठन का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आज इस कार्यक्रम पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जीवन कापड़ी जी ,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष कुंदन बोरा जी, नैनी पातळ ग्राम प्रधान सोनू चंद जी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन घोटा जी ,सभासद ऐचोली महेश चंद्र पांडे, समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी चंद जी सहित पूर्व सैनिक संगठन से किशन सिंह, आनंद सिंह, राजेंद्र सिंह, खीलानंद ,भगवान सिंह ,हरीश उप्रेती, महेश शाही, नवीन गुरुरानी, नारायण सोराडी,घनश्याम जोशी ,देव सिंह, राजेंद्र जोशी ,संजय कोहली सहित अनेकों पूर्व सैनिक तथा आम जनमानस मौजूद रहे।