पिथौरागढ़।विधायक मयूख महर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी बिलाई गांव पहुंचकर कारगिल शहीद कुंडल सिंह बेलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की स्मृति में बने द्वार का उद्घाटन भी किया। कुंडल बेलाल ने 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दे दी थी। इस अवसर पर विधायक मयूख महर ने जिले के चारों कारगिल शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शहीदों के गांव जजुराली और बिलाई में शहीद स्मृति द्वार तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखेंगे। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के पिता राम सिंह बेलाल को शाल उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलक जोशी, जीवन वल्दिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह और कमल सिंह ने किया।