देहारदून/धारचूला। धारचूला की ग्राम पंचायत दांतू निवासी 72 वर्षीय शकुंतला दताल को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने पर सरकार की केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को देहरादून में तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने मंच से यूपी में 29 साल और उत्तराखंड बनने के बाद 6 साल कुल 35 साल तक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में कार्य करने के तमाम अच्छे और कड़वे अनुभव सुनाए। उन्होंने जब बताया कि पहले उनके लिए आंगनबाड़ी घरबार उजाड़ी, 150 की तनखाह 250 की साड़ी जैसे मजाकिया बोल बोले जाते थे तो वहां मौजूद मंत्री, अधिकारी और उपस्थित सभी लोग हंस पड़े। शकुंतला दताल के सम्मानित होने पर दीलिंग दरमा सेवा समिति अध्यक्ष करन सिंह ग्वाल ने बधाई देते हुए कहा की आज भी समाज सेवी शकुंतला दताल 72 साल की उम्र में भी पूरे जोश सीमांत की जनहित कार्य और भूलभूत समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के सम्मुख रखती हैं। उनके पिछले दस सालों के प्रयासों से ही वर्तमान में जौलजीबी में अस्पताल खुल पाया है। बता दें इससे पूर्व धारचूला तहसील की लीला बंग्याल, सुमन वर्मा, कविता बुढाथोकी को तीलू रौतेली पुरुस्कार मिल चुका है।