मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ निलंबित शिक्षक और उसके साथ आए लोगों द्वारा अभद्रता करने से एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन में गहरी नाराजगी है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले शिक्षक और बाहरी व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
शनिवार को हुई एसोसिएशन की आपात बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एलटी के एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में सबंद्ध किया गया है। शिक्षक और उनके साथ आए कुछ बाहरी व्यक्तियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आकर अभद्रता की और सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया। उन्होंने निलंबित शिक्षक और उनके साथ आए व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। कहा कि यदि गिरफ्तारी नहीं की गई तो 12 अगस्त से अनििश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।