मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी के साथ निलंबित ​शिक्षक और उसके साथ आए लोगों द्वारा अभद्रता करने से एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन में गहरी नाराजगी है। उन्होंने मुख्य ​शिक्षा अ​​धिकारी के साथ अभद्रता करने वाले ​शिक्षक और बाहरी व्य​क्तियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
शनिवार को हुई एसोसिएशन की आपात बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एलटी के एक सहायक ​शिक्षक ​को निलंबित कर मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय चंपावत में सबंद्ध किया गया है। ​शिक्षक और उनके साथ आए कुछ बाहरी व्य​क्तियों ने मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय में आकर अभद्रता की और सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया। उन्होंने निलंबित ​शिक्षक और उनके साथ आए व्य​क्तियों को​ गिरफ्तार किए जाने की मांग की। कहा कि यदि गिरफ्तारी नहीं की गई तो 12 अगस्त से अनि​िश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।