पिथौरागढ़। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने अगस्त क्रांति धूमधाम से मनाई। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस पर सुभाष चौक में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान स्वतंत्रता के नायकों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मंडप विद्यालय की छात्राओं ने वंदना, देशभक्ति गीतों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष मनोहर सिंह खाती, महासचिव पंकज भट्ट, राजेश मोहन उप्रेती, गोविंद सिंह चौहान, सरोज जोशी, केडी भट्ट, केशव दत्त भट्ट, लक्ष्मी दत्त कापड़ी, कृष्णानंद भट्ट, कैलाश लाल साह, डॉ. जीके शर्मा, नारायण सिंह दशौनी, पूरन चंद्र मखौलिया, कल्याण सिंह दिगारी, रोहित चौहान, विक्रम सिंह दिगारी, विद्या सागर पांडे, प्रेम चंद, हरीश चंद्र पंत, रमेश चंद्र शर्मा शामिल रहे।