पिथौरागढ़।एलएसएम कैंपस में हॉस्टल फीस वृद्धि को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कुलपति का पुतला जलाते हुए कहा कि एकाएक हॉस्टल फीस में करीब तीन गुना से अधिक वृद्धि करना सरासर गलत है। कहा कि कैंपस में गरीब परिवार से जुड़े छात्र-छात्राएं अध्ययन अगर हैं। इतनी फीस वह कहां से लाएंगे। नगर के जीआईसी क्षेत्र स्थित लेख एलएसएम कैंपस में छात्र-छात्राएं नितिन उप्रेती के नेतृत्व में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला जलाया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि कैंपस में जिला मुख्यालय के साथ ही धारचूला, मुनस्यारी सहित अन्य दूरस्थ इलाकों से पढ़ाई को आते हैं। कहा कि अधिकतर छात्र-छात्राएं निर्धन परिवार से हैं। पूर्व तक हॉस्टल की फीस दो हजार रुपये तय थी, जिसे अब कैंपस प्रशासन ने बढ़ाकर सात हजार रुपये कर दिया है। कहा कि महंगाई के इस दौर में अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना पहले से ही चुनौती बना हुआ है। उस पर इस तरह से हॉस्टल की फीस भी बढ़ा नहीं है। बाद में छात्र-छात्राओं ने कैंपस निदेशक को भी ज्ञाप कहा कि अगर हॉस्टल फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो वह अनशन में बैठ जाएंगे। यहां हर्षित, विजय, मुकेश आदि मौजूद रहे।