पिथौरागढ़। एससीएसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संयुक्त संयोजन समिति ने प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कहा कि एससी-एसटी के लिए निर्धारित आरक्षण में छेड़छाड़ की जा रही है जो इस वर्ग के लोगों के अधिकारों का हनन है। बुधवार को संयुक्त संयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में बिल लाकर इस व्यवस्था को नवीं अनुसूची में शामिल करना चाहिए। कहा क्रीमीलेयर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341, 342 में एसएसी-एसटी के कार्मिकों पर लागू न होने का प्रावधान है। जबरदस्ती इसे लागू कर इस वर्ग के विशेषाधिकारों का हनन किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष गोपाल राम सिरौला, महासचिव कैलाश नाथ, संरक्षक सुदर्शन टम्टा, उपाध्यक्ष किशोर ह्यूमन, गणेश कुमार, सूरज कुमार, महेश मुरारी, कैलाश नाथ सहित कई लोग शामिल रहे। बाद में इस संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया।