पिथौरागढ़।जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गयी। । उक्त शासनादेशानुसार ग्राम पंचायतों के परिसीमन / पुनर्गठन हेतु निर्धारित समय सारिणी के अनुसार दिनांक 30.07.2024 से 07.08.2024 तक विकास खण्ड धारचला 04, मूनाकोट -04 बेरीनाग 01 मुनस्यारी- 05 कनालीछीना 03 डीडीहाट-03 पिथौरागढ (विण)-03 कुल 26 प्रस्ताव प्राप्त हुए जिसके क्रम में दिनांक 14.08.2024 से 16.082024 तक आपत्तियां आमंत्रित की गयी। जनपद स्तर पर कुल 05 आपत्तियां कमशः विकास खण्ड मुनस्यारी से 02 साईपोलू एंव दराती, पिथौरागढ़ से 01 दिगतोली, डीडीहाट से 01 तड़ीगांव तथा बेरीनाग से 01 बेलकोट] प्राप्त हुयी।जिलास्तरीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने हेतु विकास खण्ड बेरीनाग की ग्राम पंचायत बेलकोट के राजस्व ग्राम ठांगा एंव विकास खण्ड खण्ड पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत दिगतोली के राजस्व ग्राम दिगतोली, झुनखोली एंव ग्राम पंचायत मल्लीसीम के ग्रामवासियों की उपस्थित में आपत्तियों पर चर्चा कर जनपद स्तर पर गठित समिति के विचारोपरान्त सभी आपत्तियों का निस्तारण किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार नं जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जि०प०), समस्त खण्ड विकास अधिकारी एंव सहायक विकास अधिकारी (पं०) द्वारा प्रतिभाग किया ।