पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस पिथौरागढ़ में प्रवेश लेने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए समर्थ पोर्टल दोबारा खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर आक्रोश प्रकट किया और छात्रहित में शीघ्र पोर्टल को दोबारा नहीं खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को एलएसएम कैंपस में छात्र नेता नितिन उप्रेती निक्कू के नेतृत्व में एकत्र छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। छात्र नेता नितिन ने कहा कि कैंपस में सीमांत जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं, मगर संचार सेवा बेहतर नहीं होने के कारण कई छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा वर्तमान मानसून सीजन में सीमांत के दूरस्थ क्षेत्रों में अभी भी कई ग्रामीण सड़कें बंद हैं। जिस कारण से भी कई छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं। छात्र नेता नितिन ने कहा कि यदि वंचित छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया तो उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा। इसलिए छात्रहित में पोर्टल खोलना आवश्यक है, ताकि वंचित छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आवेदन कर सकें।