पिथौरागढ़।जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला सभागार में अभिज्ञात वन स्वरूप भूमि जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़ आशुतोष सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि वन संरक्षण अधिनियम में हुए संशोधन के उपरांत शासन द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में जनपद में स्थित अभीज्ञात वन स्वरूप भूमि की पहचान करने हेतु 1 वर्ष के भीतर कमेटी का गठन किया जाना है जो जनपद में सिविल भूमि पर अभीज्ञात वन स्वरूप भूमि की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करेगीl जिस पर जिलाधिकारी ने सभी एस.डी.एम, कृषि अधिकारी एवं उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने संबंधित वन क्षेत्रों का स्थलीय सर्वे कर वन क्षेत्रांतर्गत में अभिज्ञात वन स्वरूप भूमि का डाटाबेस बनाने हेतु रिपोर्ट तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि वह भी अपने स्तर से जनपद के वन क्षेत्र का सर्वे कर अभिज्ञात वन स्वरूप भूमि डेटाबेस हेतु रिपोर्ट तैयार करेंगे l बैठक में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, एस.एच.जे उद्यान विभाग एच.एल कोहली, तथा एस.डी.एम डीडीहाट,एस.डी.एम धारचूला,एस.डी.एम गंगोलीहाट,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।