पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के तीन बॉक्सरों का चयन राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें रिद्धिका मेहरा अंडर 60 किलो भार वर्ग में, धीरज चौसाली अंडर 35 किलो और सिद्धार्थ महर अंडर 46 किलो भार वर्ग में खेलेंगे। प्रतियोगिता पहली सितंबर से नोएडा में शुरू होगी। तीनों खिलाड़ी बृहस्पतिवार को नोएडा के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों को बॉक्सिंग कोच प्रकाश थापा सहित तमाम खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।