पिथौरागढ़ /गंगोलीहाट ।पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के निवासी सूरज सिंह का लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा में असिस्टेंट कमिश्नर(स्टेट टैक्स) के पद पर चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। सूरज के पिता कुंदन सिंह भारतीय थल सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हैं एवं माता शोभा धानिक ग्रहणी हैं।बचपन से ही मेधावी सूरज ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई गंगोलीहाट से ही प्राप्त की इसके उपरांत उन्होंने कुमाऊं यूनिवर्सिटी,अल्मोड़ा से बीएससी किया इसके बाद सूरज ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की।वर्तमान में सूरज पौड़ी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं सूरज ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए ईमानदारी के साथ मेहनत की आवश्यकता है। सूरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं मित्रों को दिया है।