पिथौरागढ़। सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान में केएसआर अटल उत्कृष्ट राइका थरकोट बालाकोट के बच्चों ने ऑनलाइन संकल्प पत्र भरकर शपथ ली। My govt में आयोजित नशा मुक्त भारत संकल्प अभियान में विद्यालय के विनीत, अमन, नितिन, पियूष, रोहित, आयुष, नीरज, हर्षित, ईशा, पल्लवी, श्वेता, साक्षी, जिया, ईशा, जिया, हिमानी, अंशिका, आदित्य, दीपांशु, सहित अधिकांश बच्चों ने शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया। बच्चों को संकल्प पत्र भरकर शपथ के लिए मार्गदर्शन का कार्य रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया। उनके द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने और नशे के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को भी विस्तार से बताया गया। बच्चों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पोस्टर भी बनाए। प्रधानाचार्य बीसी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी सहित समस्त अध्यापकों ने इस प्रयास की सराहना की है।