पिथौरागढ़ /धारचूला । रौद्र रूप में काली नदी जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाये ऐसी नदी के किनारे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में खड़े होना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी । किसी को युवक के पास जाने की हिम्मत नही हो रही थी यह सोचकर कि कहीं वह काली नदी में न कूद जाये । उसकी मानसिक स्थिति को लेकर आत्महत्या का अंदेशा हो रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, कोतवाली धारचुला में तैनात *उ0नि0 प्रदीप कुमार मय पुलिस टीम* के मौके पर पहुँचे । और स्थिति का आकलन किया। पुलिस टीम ने युवक को ध्यान से बातचीत में शामिल किया और धीरे-धीरे उसे विश्वास में लिया । युवक मानसिक रूप से तनावग्रस्त और हताश दिख रहा था। पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील तरीके से उससे बातचीत की, जिससे युवक ने अपनी परेशानियों को साझा करना शुरू किया। लगातार समझाने और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के बाद, युवक को आत्महत्या का विचार छोड़ने के लिए मनाया गया और सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इसके बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । इस घटनाक्रम के बाद, पुलिस ने बताया कि कठिनाइयों का सामना करते समय भी सहायता और सहयोग से जीवन की हर चुनौती का समाधान संभव है। पुलिस विभाग जनता से अपील करता है कि अगर उन्हें किसी व्यक्ति में आत्मघाती प्रवृत्तियों के संकेत मिलें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।