पिथौरागढ़।के एस अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पोस्टर, निबंध, स्लोगन, भाषण आदि प्रतिगोगिताएं आयोजित की गई।सीनियर वर्ग पोस्टर, चार्ट प्रतियोगिता में पल्लवी रावल प्रथम, ईशा रावल द्वितीय, जिया कार्की तृतीय स्थान पर रहे।निबंध प्रतियोगिता में ईशा रावल, साक्षी, श्वेता प्रथम तीन स्थान पर रहे।भाषण प्रतियोगिता स्वच्छ भारत अभियान हेल्थ एंड हाइजीन पर प्रियंजली, रोहित मनजीत प्रथम तीन स्थान पर रहे।स्लोगन लेखन में हिमानी, दिया, योगिता, अक्षरा, अंशिका, रहे।जूनियर वर्ग पोस्टर में उमेश, हेमलता, योगेश प्रथम तीन पर रहे।कार्यक्रम संयोजक रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बच्चों का मार्गदर्शन कर स्वच्छता का दैनिक जीवन में महत्व विषय पर चर्चा की।प्रधानाचार्य बी सी पाठक ने बच्चों को शुभकमाएं दी हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, राजेंद्र पांडेय, दीपा बनकोटी, लक्ष्मी भट्ट, सी एस पुनेड़ा, लक्ष्मी दत्त भट्ट सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।इससे पहले विधालय के शिक्षक राजेंद्र जोशी, राजेंद्र पांडेय और लक्ष्मी दत्त भट्ट के नेतृत्व में बच्चों की टीम ने सामायदायिक सहभागिता के अंतर्गत स्थानीय हाट नौला में स्वच्छता अभियान चलाया और बच्चों , ग्रामीणों को स्वच्छता के विषय में, जल संरक्षण, धारे , नौला, प्राकृतिक स्रोतों को बचाने की अपील की और इनके संरक्षण के विषय में बताया।स्थानीय लोगों को जागरूक किया लोगों ने कार्य की सराहना की।सामुदायिक सहभागिता में स्थानीय हाट निवासी भवान सिंह बोरा सहित अन्य लोगों ने सहयोग दिया।