पिथौरागढ़। बेरीनाग नगर में ऋषि पंचमी के मौके पर लगने वाला दो दिवसीय मेला महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। मेले का उद्घाटन पुराना बाजार में एसडीएम यशवीर सिंह ने किया और कहा मेले हमारे लोक संस्कृति के वाहक हैं। मेले के माध्यम से हमें लोक संस्कृति देखने को मिलती है। इस तरह के मेल के महोत्सव का आयोजन स्थानीय लोगों को सहयोग करना चाहिए।

झांकी में साधना इंटर कालेज खितोली बेरीनाग, बीएड विभाग बेरीनाग, राजीव गांधी अभिनव विद्यालय बेरीनाग के स्कूली छात्राओं के द्वारा और नगर की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली । मेले में बाजार में हजारों की संख्या भीड़ देखने को मिली। मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में व्यापारी यहां पर पहुंचे थे। मेले में आये लोगों ने जमकर खरीदारी की। देर शाम तक मेले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मेला महोत्सव समिति के राजेश रावत ने बताया कि दो दिनों तक मेले के साथ स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सोमवार को रामलीला मैदान में झोडा चाचरी और स्थानीय स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन और प्रतियोगिता भी की जायेगी। विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक एलएम टम्टा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू, नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष हेम पंत, गोविंद खाती, दीपक धानिक, दर्पण कुमार, जीवन धानिक, प्रदीप महरा पंकज कार्की,इन्द्र धानिक,अमित पाठक, जीवन रावत,इन्द्र महेश पंत, गणेश रावत, महेश रौतेला, कमला खाती, जीवन पाठक, हनुमान रावत, मनीष पंत, कुलदीप बोहरा, मनीष रौतेला, दीप बिष्ट, नीरू कार्की, आशा सहित आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद थी पहले दिन मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता ने किया।