पिथौरागढ़ । पुलिस ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयन्ती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने हेतु किया प्रेरित पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा *भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती के अवसर* पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक, रेखा यादव* द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में तथा *पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री परवेज अली* द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने थाना/ शाखा प्रांगण में पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के जीवन मूल्यों और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित पुलिस कर्मियों को उनके बताये मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया, और उनके विचार आज भी समाज एवं प्रशासन के लिए मार्गदर्शक हैं। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने कार्यों में उतारने का संकल्प लिया।

You missed