पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा बुधवार को विकास भवन सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों की जिला योजना,राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित तथा वाह्य सहायतित योजनाओ की विभागवार गहनता से समीक्षा की गई, इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियो से उनका परिचय लेते हुए विभागीय विकास योजनाओ की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। बैठक में पहली बार जिला अधिकारी के रूप में प्रतिभाग करने पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा द्वारा जिलाधिकारी का बुके भेट कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त जिलास्तरीय अधिकारियो से कहा कि जनपद को विकसित करना व जनपद को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाना उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है, इस हेतु सभी विभागीय अधिकारी जनपद के विकास,कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आम-जनमानस का कोई काम नही रूकना चाहिए, यदि किसी भी फरियादी का कही से फोन आता है तो फोन को जरूर रिसीव कर रिस्पांस देना सुनिश्चित करे,कहा अधिकारी इस हेतु अपने-अपने कार्यालय में रिस्पांस सेल बनाते हुए कर्मचारियों को अधिकृत करे।जिलाधिकारी ने अधिकारियो को अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों की योजनाओ की जानकारी रखने के निर्देश दिए कहा अधिकारी जो भी विकास कार्य कर रहे है क्या उससे जनपद की जीडीपी(सकल घरेलू उत्पाद)  में ईजाफा हो रहा है या नही का भी विशेष ध्यान दे,उन्होंने कहा जनपद में कैसे स्थानीय उत्पादन को बढ़ाया जा सके, रोजगार सृजन कैसे बढाया जाए इस लक्ष्य के साथ अधिकारी कार्य करें ताकि प्रत्येक व्यक्ति की जनपद में आर्थिकी में सुधार हो सके।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जिला योजना के अंतर्गत जो भी धनराशि आवंटित हुई उसे समया अंतर्गत धनराशि को शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करे एवं बीस सूत्रीय योजना में जो विभाग ग्रेड डी ,ग्रेड सी में है कार्यों में तेजी लाते हुए ग्रेड ए में आने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।इसके अलाव जिलाधिकारी ने विकास कार्यो में गति बढाने हेतु अनेक सुझाव भी अधिकारिंयो को दिए। के दौरान जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अतिथि तक जिला योजना अंतर्गत कुल रुपया 6644.48 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 6539.17 लाख की धनराशि लगभग 98.42%, राज्य योजना में रू 40936.67लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष रु 37146.77 लाख की धनराशि लगभग 90.74 प्रतिशत,व केंद्र पोषित योजना अंतर्गत रू 55816.57 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष रु55191.01लाख की धनराशि लगभग 99.48 प्रतिशत व्यय कर ली गई है एवम वाह्य सहायतित योजना अंतर्गत रू 1207.66 लाख की अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष रू 1194.44 लाख की धनराशि लगभग 98.91 व्यय कर ली गई है l इस प्रकार शासन से कुल अवमुक्त धनराशि रु 104266.24 लाख रुपए के सापेक्ष कुल रु 100071.38 लाख रुपए की धनराशि लगभग 95.98 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है।समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी के अलाव विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।