
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में पीएम- जनमन और धरती आभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा भारत सरकार की यह विशेष योजना है जिसमें जनपद के राजी जनजाति को जोड़ा गया है, उन्होंने कहा कि राजी जनजाति के उत्थान के लिए यह योजना जिले में सबसे महत्वपूर्ण है। इस योजना को जिला प्रशासन के द्वारा राजी जनजाति के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है और उनको मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जागरूक करना है। राजी जनजाति के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा जो मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं उनको जनपद के समस्त राजी जनजाति के लोगों तक पहुंचना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है और ये सुनिश्चित करना कि ये योजनाओं का लाभ उनको मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है कि इन योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है ताकि भविष्य में राजी जनजाति को जागरूकता के साथ मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इस कम्युनिटी को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों से अपील की और कहा कि विभागों से संबंधित योजनाओं का राजी जनजाति के प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल लाभ मिले। जिलाधिकारी ने पेयजल योजना के तहत राजी क्षेत्र में जो भी कार्य हुए हैं उसकी स्थिति के बारे में मौके में जाकर सूचना प्रेषित करने के निर्देश विकास खण्ड अधिकारी को भी दिए। बताते चलें कि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के द्वारा कहा कि जनपद के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी यदि प्रत्येक परिवार के कल्याण के लिए कार्य करे तो जल्द ही राजी जनजाति को मुख्य धारा में लाया जा सकता है तथा जिलाधिकारी ने सीएमओ पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि इस जनजाति के 774 लोगों का कंपलीट चेकअप करवाया जाए और एक रिपोर्ट तैयार की जाए और इनके जीवन प्रत्याशा को बढ़ाने हेतु उचित कदम उठाए जाए। बता दें कि राजी जनजाति के जनपद में 11 गांव और 193 परिवार हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि इनके गांव में ही मेडिकल कैंप लगाया जाए ताकि उनको नियमित समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना पी एम जनमन तथा धरती आबा उत्कर्ष ग्राम योजना अंतर्गत विभागों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें पक्का आवास, सड़कें, पेयजल , मोबाइल मेडिकल यूनिट, बहुद्देश्यीय केंद्र, विद्युत तथा अन्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई तथा निर्धारित समय में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गए। धरती आबा के अंतर्गत जनपद में 3 गांव को जोड़ा गया है और इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों कि सूचना तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं। बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह सीएमओ शंकर सिंह नबियाल, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीईओ हरक राम कोहली, आदि समस्त अधिकारी मौजूद थे।

