
पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रामेश्वर घाट के सौंदर्यीकरण, जनपद अंतर्गत स्थित घाटों की नियमित साफ सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण, समस्त प्रमुख नदियों के संरक्षण के लिए एवं प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगाने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट के अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई l बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के अधिकारियों से चर्चा करते हुए वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जनपद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा तथा अन्य प्रकार की गंदगी प्रवाहित करने पर लगी रोक को मॉनिटरिंग करते रहने एवं उसकी समय समय कर जानकारी उपलब्ध करने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने प्पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य से होटलों द्वारा किए जा रहे वेस्ट की जानकारी ली और उसके मैनेजमेंट हेतु होटलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी जाना और जिन होटलों में अनियमितता पायी जाने पर चालान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को जनपद अंतर्गत स्थित 20 कमरों से अधिक वाले होटलों का निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया की वह STP से जुड़े हैं या नहीं। जिलाधिकारी ने जनपद उपलब्ध कॉम्पैक्टर मशीनों के बारे में भी जिला पंचायत सहायक अधिशाषी अभियंता निर्मल उप्रेती से जाना, जिला पंचायत सहायक अधिशाषी अभियंता ने बताते हुए कहा कि जनपद में 6 मशीनें उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने सभी मशीन का ऑडिट कर उसकी जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नगर निगम एवं नगरपालिकाओं को हो रहे वेस्ट मैनेजमेंट और उनके द्वारा किया जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की एवं समस्त नगर निकाय, पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारिंयो को निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रातर्गत साफ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर को किसे जा रहे सारे कामों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और उन कामों की फॉलो अप रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । बैठक में जिलाधिकारी ने आईटीबीपी एवं सीमा पुलिस बल के अधिकारियों से एसटीपी टैंक तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान , प्रभागीय वनाधिकारी श्री आशुतोष सिंह, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम आर एस धरमसत्तू ,डीपीओ नमामि गंगे ज्योत्सना जोशी, कृषि विभाग,आई टी बी पी ,एस एस बी, के अलावा उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

