पिथौरागढ़। थानाध्यक्ष पांगला अनिल आर्या ने एस.एस.बी. (सशस्त्र सीमा बल) के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना और सीमा पर होने वाली संभावित गतिविधियों की समीक्षा करना था। बैठक में सीमा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें सीमा पर अवैध गतिविधियों, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य सुरक्षा चुनौतियों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष ने एसएसबी के अधिकारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस और एसएसबी के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाएगा।इस अवसर पर थानाध्यक्ष पांगला ने कहा, “सीमा सुरक्षा देश की संप्रभुता और शांति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी एजेंसियों के साथ मिलकर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध हैं।” एसएसबी के प्रतिनिधियों ने भी सीमा पर अपनी गतिविधियों और आने वाले दिनों में सुरक्षा के संदर्भ में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। दोनों पक्षों ने भविष्य में सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए संयुक्त गश्त और सूचना के आदान-प्रदान पर सहमति व्यक्त की। बैठक में थानाध्यक्ष पांगला के साथ एसएसबी के इंस्पेक्टर श्री चन्दन सिंह, ए0पी0एफ0 के उ0नि0 श्री चमन कुमार सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।