लिंठ्यूडा में बेस अस्पताल बनने के बावजूद रोजगार न मिलने से स्थानीय युवाओं में आक्रोश है। सोमवार को युवाओं ने प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन का आरोप लगाया। कहा कि बेस अस्पताल निर्माण के दौरान युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाया गया, लेकिन अस्पताल बनने के बाद स्थानीय युवाओं की अनदेखी की जा रही है। नगर के लिंठ्यूडा स्थित बेस अस्पताल के समीप युवा नेता राहुल लुंठी के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान युवाओं ने नारेबाजी करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। दीपक लुंठी ने कहा कि बेस अस्पताल के जरिए रोजगार से जोड़ने के नाम पर स्थानीय युवाओं के साथ छलावा हुआ है। कहा कि बेस अस्पताल निर्माण से पूर्व जब भूमि चयनित हुई, तब युवाओं से कहा गया था कि अस्पताल बनने के बाद उन्हें बेस में नौकरी दी जाएगी। फरवरी 2023 से बेस अस्पताल का यहां संचालन हो रह अगला लेकिन स्थानीय युवाओं को नौकरी देना छोड़ बाहर से नियुक्ति की लेख रही है। युवाओं ने शासन-प्रशासन से स्थानीय लोगों को प्राथमिकता धरना-प्रदर्शन करेंगे।