पिथौरागढ़।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के बच्चों ने विश्व ओजोन दिवस पर शानदार चित्र बनाकर ओजोन लेयर के बारे में जाना।रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय की पहल पर विभिन्न कक्षा 11,22 वैज्ञानिक वर्ग के बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से ओजोन लेयर के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया।राजेंद्र पांडेय ने ओजोन लेयर के क्षय होना, और कैसे ओजोन लेयर जीव जंतुओं , मानव को सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणों से बचाती है। के बारे में बताया।पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12 की ईशा रावल प्रथम, विनीत रावल द्वितीय, अंशिका धोनी, जिया कार्की, जिया धोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पल्लवी रावल, हिमानी बोरा, श्वेता, नितिन, खुशी, ईशा, आयुष, हर्षित, मनजीत, योगिता, भूपेंद्र, सहित 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन जमा की थी।रसायन विज्ञान प्रवक्ता के मार्गदर्शन में बच्चों ने ओजोन लेयर के विषय में पोस्टर बनाकर जागरूकता का संदेश दिया।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक सहित विधालय के अन्य अध्यापकों ने कार्य की सराहना की और बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।