पिथौरागढ़। आपदा से नगर के बियर शिवा कालोनी खलगड़ा में रास्तों को काफी क्षति पहुंची है। कालोनी निवासी देवराज दारा सिंह के नेतृत्व में लोगों ने आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर को ज्ञापन सौंपा। दारा सिंह ने बताया कि चार दिन पूर्व भारी वर्षा के कारण पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया है। इसी मार्ग में सीवर लाइन भी बनी है। मार्ग और सीवर लाइन को क्षति पहुंचने से गंदा पानी स्थानीय लोगों के घरों में आने लगा है। पेयजल लाइनें भी टूट चुकी हैं। इस कारण संक्रामक बीमारी होने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित कालोनी के लोग प्रतिदिन आगमन करते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में गोपाल दत्त तिवारी, विक्रम खत्री, अशोक सिंह, होशियार सिंह, इंद्र धामी, प्रियांशु बाड़ी आदि लोग शामिल रहे।