इंडिया स्पेस वीक और नासा के सौजन्य से द एक्सीलेंस फाउंडेशन विण पिथौरागढ़ के खुशी नगरकोटी कक्षा 5व निकीता बिष्ट कक्षा 8 ने International observe the moon night 2024 में प्रतिभाग कर चन्द्रमा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। नासा व इंडिया स्पेस वीक द्वारा कराई गई इस कार्यक्रम में खुशी नगरकोटी व निकिता बिष्ट के अलावा विद्यालय के अन्य छात्राओं नव्या कक्षा 2 निहारिका कक्षा 2 कक्षा तीन से अलंकृता कक्षा 5 से प्रनति और कनिष्क कक्षा 6 से शौर्य , प्रिंस व ख्वाहिश कक्षा 8 से लक्ष्मी मान्यता और अमृता ने प्रतिभा किया विद्यालय की कुछ शिक्षकों द्वारा भी इसमें प्रतिभा किया गया ममता भट्ट और निशा धामी मैं मैम द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया विद्यालय के प्रबंधक महोदया श्रीमती निर्मला भट्ट द्वारा सभी की सराहना की गई कक्षा 5 की छात्रा खुशी नगरकोटी विद्यालय के लिए अब एक सान बन चुकी हैं। वह विज्ञान के हर प्रोग्राम में प्रतिभा करती हैं ।इसके साथी कक्षा 8 की निकिता बिष्ट भी विज्ञान के हर गतिविधि में प्रतिभा करती हैं।नासा और इंडिया स्पेस वीक डिपार्टमेंट ने इन दोनों खुशी नगरकोटी और निकिता बिष्ट के कार्य की सराहना की।