पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया।1 सितंबर से 15 सितंबर तक चले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संपादित किए गए।बच्चों के मध्य पोस्टर चार्ट, निबंध, स्लोगन, कविता पाठ, भाषण, वाद विवाद, जीके सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ, सामुदायिक सहभागिता, व्यक्तिगत स्वच्छता, हस्त प्रक्षालन दिवस, हरित विधालय, स्वच्छता प्रदर्शनी आदि कार्य क्रम संपन्न किए गए।पोस्टर चार्ट प्रतियोगिता के पल्लवी रावल, ईशा रावल, जिया कार्की, विनीत रावल , निबंध प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान पर रहे ईशा, श्वेता, साक्षी,भाषण प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान प्रियांजलि, रोहित, मनजीत, को पुरुष्कृत किया गया।जूनियर वर्ग के पोस्टर प्रतियोगिता के उमेश, हेमलता, योगेश।कविता पाठ के वर्षा, प्रियांशी, आयशा, को पुरुष्कृत किया गया।स्लोगन प्रतियोगिता के हिमानी, दिया, अंशिका, अक्षरा, योगिता को भी प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकों द्वारा पुरुष्कृत किया गया। सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत विधालय के 11 बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम संयोजक रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय द्वारा प्रतियोगिता में विजेता बच्चों की घोषणा की गई।प्रधानाचार्य बी सी पाठक सहित समस्त अध्यापकों ने बच्चों को पुरुस्कृत किया।इस अवसर पर बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, राजेंद्र पांडेय, दीपा बनकोटी, लक्ष्मी भट्ट, लक्ष्मी दत्त भट्ट, आशा महर, कविता जोशी, हीरा बल्लभ भट्ट सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त विश्व ओजोन दिवस पर आयोजित पोस्टर चार्ट प्रतियोगिता के विजेता ईशा रावल, विनीत, जिया, जिया, अंशिका धोनी को भी सम्मानित किया गया।