पिथौरागढ़। नई दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश मैसर्स एक्वाटेरा एडवेंचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वुडस्टोक स्कूल मसूरी शाखा के राफ्टरों ने पिथौरागढ़ के झूलाघाट में काली नदी से राफ्टिंग की शुरुआत की।
दल के सदस्यों ने बताया कि राफ्टिंग का उद्देश्य काली नदी के भूजल का वैज्ञानिक अध्ययन करना, नदी में बड़ी मछलियों की जानकारी लेना और तटीय क्षेत्रों के बारे में अध्ययन करना है। दल में यूएसए, जर्मनी, नार्वे, स्वीटजरलैंड, स्पेन के एक-एक, दो नेपाली और 14 भारतीयों समेत 21 राफ्टरों एवं 8 स्टाफ सदस्यों सहित 29 सदस्य शामिल हैं। रात को दल पंचेश्वर से आगे खेती में विश्राम करेगा। इस मौके पर आशिसेठ लेपचा, अलीसा गोयल, दिव्यानी राठौर, दिया बब्बर, ईनायत सेठी, दिव्यांशी शर्मा, कुश, लिएनी हैनी, ईथन बार्कर, स्टेफनी ईल्सनर आदि मौजूद रहे।