पिथौरागढ़। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय तथा शाखा ऐंचोली के सहयोग से जनधन खाते खोलने व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं हेतु दो दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को देश की आर्थिक मुख्य धारा में शामिल करना था। इसके अंतर्गत 150 खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए।
इसके अतिरिक्त सुरक्षा बीमा योजना में 30, जीवन ज्योति योजना में 15 में तथा अटल पेंशन योजना में 05 नामांकन किए गए। शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह सूरी, मैनेजर FI कलो सिंह बोनाल, उप प्रबंधक राजेन्द्र सिंह रावत, ऐंचोली शाखा प्रबंधक पंकज टम्टा तथा अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में CSP शशि पांडे, भुवन पुनेड़ा, संतोष कुमार तथा राहुल सीपाल ने सहयोग किया।