पिथौरागढ़। आपदा के कारण थरकेदार क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गाँवो की जीविका के सामने संकट पैदा हो गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आपदा का दंश झेल रहे इस क्षेत्र को विशेष आपदा राहत पैकेज दिया जाय। जिलाधिकारी के माध्यम से कहा है कि आपदा प्रभावित ‘थलकेदार’ क्षेत्र के प्रभावित गाँवो को विशेष आपदा पैकेज प्रदान किया जाय।मेहता ने कहा कि जनपद के थलकेदार क्षेत्र के अन्तर्गत दो दर्जन से अधिक गाँवो जिसमें थरकोट, डाल, जामिरखेत, फगाली, बेतखोली, इग्यारदेवी, ताली, कॉटे, मैलौत, बमनथल, धिंघरानी, सिरपोली, स्यूनी, पांगर, धारी, धमौड़, खड़किनी, गढ़कोट, हाट, बोरागॉव, बालाकोट, टाला, बजौड़, आदि शामिल है उक्त गाँव से लगे अधिकांश क्षेत्रों में अत्यधिक रूप से नुकसान हुआ है। जिसमें पेयजल, सिंचाई नहरें, गूल, सम्पर्क मार्ग, सड़क मार्ग के साथ ही मत्स्य तालाब व खेती की जमीन भी बड़ी मात्रा में समाप्त हो गयी है। जिस कारण स्थानीय लोगो की बागवानी, काश्तकारी, दूध, डेयरी के साथ ही उनकी जीविका का आधार समाप्त हो गया है। जिससे उनकी अजिविका के सामने संकट पैदा हो गया है। आपदा से ग्रसित थलकेदार क्षेत्र को विशेष आपदा पैकेज देने दिया जाय। इस दौरान ग्राम प्रधान इग्यारदेवी, तोली फगाली, नरेश पांडेय, दीवान सिंह, पूरन सिंह, मौजूद थे।